शिवसेना सांसद भावना गवली के 5 ठिकानों पर ED के छापे, BJP सांसद किरीट सोमैया के आरोपों के बाद हुई कार्रवाई
मुंबई, यवतमाल- वाशिम से शिवसेना की सांसद भावना गवली के 5 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. ईडी की यह छापेमारी 100 करोड़ के स्कैम के आरोप पर की गई है. वाशिम-यवतमाल में की गई छापमारियों में ईडी द्वारा यहां से कई कागजात जब्त किए गए हैं. उनकी जांच की जा रही है. भावना गवली से संबंधित पांच संस्थाओं के अधिकारियों से पूछताछ शुरू है.
भाजपा नेता किरीट सोमैया का आरोप है कि भावना गवली ने बैंकों और अन्य संस्थानों से 100 करोड़ रुपए लिए और उनका अवैध इस्तेमाल किया. किरीट सोमैया का आरोप है कि भावना गवली ने 55 करोड़ के कारखाने की खरीद 25 लाख में की. किरीट सोमैया का कहना है कि सीबीआई सहित अन्य संस्थाएं भी भावना गवली के अवैध कारोबार की जांच कर सकती है. सोमैय्या ने इस मामले में अपनी शिकायत ईडी में दर्ज करवाई थी. लेकिन भावना गवली ने ED की छापेमारियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिना नोटिस दिए उन पर कार्रवाई की जा रही है. भावना गवली का आरोप है कि ईडी की यह कार्रवाई भाजपा के कहने पर की जा रही है.
कुछ दिनों पहले किरीट सोमैया ने वाशिम का दौरा किया था. वाशिम के देगाव, शिरपुर, और अन्य तीन ठिकानों में भावना गवली से संबंधित 5 संस्थाएं हैं. पिछले साल 5 करोड़ रुपए की चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद यह मामला सामने आया था. प्राप्त जानकारियों के मुताबिक वाशिम जिले के रिसोड में स्थित उत्कर्ष प्रतिष्ठान, बालाजी सहकारी पार्टिकल बोर्ड, बीएमएस कॉलेज, भावना एग्रो प्रोडक्ट सर्विस लिमिटेड नाम की कंपनियों पर ईडी ने छापे मारे हैं. भावना गवली विदर्भ में शिवसेना की नेता हैं और अब तक पांच बार यवतमाल-वाशिम से चुनाव जीत चुकी हैं.