कोरोना : फिर से दस्तक देनी शुरू, दो बिल्डिंग सील
भायंदर, कोरोना महामारी के संक्रमण की पहली व दूसरी लहर की दहशत अभी समाप्त भी नहीं हुई है कि चुपके से इसने फिर से दस्तक देनी शुरू कर दी है। रविवार को दो इमारतों में नए कोरोना मरीज मिलने से उन इमारतों को मीरा-भायंदर महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील कर कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। इसमें भायंदर (पश्चिम) और मीरा रोड (पूर्व) के एक-एक बिल्डिंग का समावेश है। नोडल अधिकारी डॉ. संतोष पांडे ने ‘दोपहर का सामना’ को बताया कि भायंदर (पश्चिम) के मैक्सस मॉल के पास स्थित ‘गिरिराज’ नामक इमारत में शनिवार को जांच में कोरोना से संक्रमित मरीज मिले थे। इसके बाद जब पूरी इमारत के रहिवासियों की जांच की गई तो कुल ६ संक्रमित मरीज पाए गए। इसी तरह से मीरा रोड (पूर्व) के लक्ष्मी पार्क स्थित रश्मि पैराडाइज इमारत में जांच के दौरान १२ संक्रमित मरीज पाए गए, जिसमें ४ बच्चों का समावेश है। इसी इमारत के एक ७० वर्षीय कोरोना संक्रमित की मृत्यु भी हो गई है। एहतियातन दोनों ही इमारतों को सील कर दिया गया है। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने शहरवासियों से अपील की है कि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की संभावना भी व्यक्त की जा रही है, इसलिए कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें। मास्क, सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।