एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ धोखाधड़ी, ED ने किया बयान दर्ज
मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को दिल्ली अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं. पुलिस ने कई घंटों तक जैकलीन से पूछताछ की है. जानकारी के मुताबिक ये केस कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है. सुकेश पर पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है.
वहीं इस मामले में सूत्रों से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक सुकेश और उसकी कथित पत्नी लीना पॉल ने फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी फाइनेंशियल धोखाधड़ी की थी, जिसके चलते ED ने जैकलीन का बयान आज दर्ज किया. सूत्रों के मुताबिक जैकलीन लीना पॉल के झांसे में आ गयी थी, तो उसके जरिये सुकेश ने जैकलीन को भी धोखाधड़ी के लिए टारगेट किया था.
एक और बॉलीवुड एक्टर था टारगेट
सूत्रों के मुताबिक जैकलीन के अलावा एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर फिल्मेकर भी सुकेश का टारगेट था, जिसका खुलासा स्पेशल सेल की तफ्तीश में पहले हो चुका है. हालांकि एजेंसियों ने उस एक्टर के नाम का खुलासा सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक करने से मना किया था. जानकारी के मुताबिक जैकलीन ने ED को अपने बयान में कई अहम जानकारी साझा की हैं.
सुकेश तिहाड़ जेल में बंद हैं. उस पर जेल के अंदर से 200 करोड़ की रंगदारी वसूलने का आरोप है. हाल ही में ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल के चेन्नई के बंगले पर रेड की थी. इस रेड में ईडी को भारी मात्रा में कैश मिला था और 15 लग्जरी गाड़ियां भी मिली थी. वहीं बंगले की कीमत करोड़ों में बताई गई.