Latest News

मुंबई, दक्षिण मुंबई में सोमवार की शाम अचानक आसमान से तेज आवाज़ें आने लगीं. थोड़ी देर में यह आवाज़ इतनी भयंकर रूप से सुनाई देने लगी कि मुंबईकर बिलकुल स्तब्ध हो गए. किसी को थोड़ी देर तक कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे थे कि तीन भारी-भरकम विमान ऊपर से गुजरे. ये तीन सुखोई विमान थे जो मुंबई के आसमान में उड़ रहे थे. कुछ देर हुई इस घटना से लोगों के दिलों में डर बढ़ गया. कुछ ही देर बाद इसकी वजह सामने आ गई.

1 सितंबर को गेट वे ऑफ इंडिया में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के लिए इन विमानों ने उड़ान भरी थी. 1971 के युद्ध में भारत की जीत हुई थी. इस निर्णायक लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान को हराया था और बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद करवाया था. इसी युद्ध की जीत की स्वर्णिम विजय ज्योति 1 सितंबर को मुंबई पहुंच रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यह विजय ज्योति स्वीकार करेंगे. उन्हीं  गौरव के क्षणों के यादगार के तौर पर बुधवार को शाम 5.30 बजे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

इस विशेष कार्यक्रम में वायु सेना के हेलकॉप्टरों के साथ सुखोई विमानों का फ्लाइ पास्ट होने वाला है. सोमावर को इसी कार्यक्रम के लिए एक्सरसाइज की गई. इस कार्यक्रम में 1971 के युद्ध के 5 वीरों को मुख्यमंत्री के हाथ से पुरस्कार दिया जाएगा और उनके गौरव का स्मरण किया जाएगा.  गौरव का यह उत्सव शुरू होने से पहले सुखोई विमान उड़ते हुए सलामी देंगे.

उड़ान भरते हुए इन सुखोई विमानों की आवाजों की धमक और उनकी चालों में बिजलियों सी चमक देख कर मुंबई के लोगों के दिलों में अपने देश के जांबाजों के प्रति प्यार, सम्मान और गौरव के जज्बात हिलोरे लेंगे. सोमवार की शाम ये तीनों सुखोई पुणे के पास लोहगाव से उड़े कर मुंबई में दाखिल हुए. इनकी जोरदार आवाजें सुनकर मरीन ड्राइव, आजाद मैदान, मुंबई सीएसटी, चर्चगेट इलाके के लोगों में  घबराहट फैल गई, बाद में जब लोगों को इसके बारे में पता चला तो वे बुधवार को होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानने के लिए और अधिक उत्सुक दिखाई दिए.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement