Latest News

मुंबई : केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि कोंकण क्षेत्र में विकास के इतने कार्य करा देंगे कि आगामी चुनावों में इस क्षेत्र से सिर्फ भाजपा के उम्मीदवार ही जीतेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें जो मंत्रालय सौंपा है, उसके माध्यम से वे यहां विकास के कार्य करेंगे, ताकि जनता के मन में सिर्फ भाजपा की ही छवि बस जाए। नारायण राणे ने शुक्रवार को रत्नागिरी में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने भाजपा की संस्कृति एवं संस्कार स्वीकार करने के बाद ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले वे राज्य के मुख्यमंत्री सहित कई पदों पर काम कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें जो मंत्रालय दिया है, उसके माध्यम से कोंकण की जनता के लिए बहुत से काम किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में जरूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं में 35 से 90 फीसदी तक अनुदान मिलता है। इसका लाभ वे कोंकण के घर-घर तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंत्रालय में नहीं जाते। ठाकरे ने कोंकण की जनता के लिए कुछ नहीं किया है। राणे ने कहा कि धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से शिवसेना की असलियत जनता के समक्ष लाएंगे।  केंद्रीय मंत्री राणे ने कहा कि उन्हें अनायास ही किसी अपराधी की तरह गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ इतना ही कहा था कि अगर मैं वहां रहता तो इस वक्तव्य पर केस ही नहीं बनता है, लेकिन राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस ने उन्हें अपराधी के जैसे गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री ठाकरे के नाम का जिक्र किए बिना राणे ने कहा कि अपनी सगी भाभी पर एसिड फेंकने के लिए किसने कहा था। राणे ने कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच अभी जारी है। सुशांत सिंह राजपूत की इवेंट मैनेजर दिशा सालियन ने दुष्कर्म के बाद आत्महत्या की। इस तरह के बहुत से मामले हैं, जिन्हें वे चरणबद्ध तरीके से जनता के सामने लाएंगे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement