Latest News

मुंबई, देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हुआ है, हालांकि कुछ राज्यों में बढ़ते मामलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी. केरल में बुधवार को कोरोना के 31 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं, महाराष्ट्र में भी यह आंकड़ा 5000 के आसपास बना हुआ है. दोनों राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव और स्वास्थ्य सचिव आज शाम बैठक करेंगे. इन दोनों राज्यों में मौजूदा स्थिति और रोकथाम के प्रयासों पर चर्चा करने के लिए संबंधित राज्यों के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी इस वर्चुअल मीटिंग में मौजूद रहेंगे. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.
केरल में कोरोना के 1,70,829 एक्टिव मामले हैं वहीं, महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 53,695 है. महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है और यहां अब तक 1,36,571 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं, केरल में लगभग 20 हजार लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में डेंटल इंस्टिट्यूट में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली. NEET MDS 2021: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने आज, 26 अगस्त को, महाराष्ट्र राज्य सरकार / निगम / गैर-सहायता प्राप्त निजी और अल्पसंख्यक डेंटल कॉलेजों में Postgraduate dental courses (एमडीएस) में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार नीट एमडीएस 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर 29 अगस्त तक पंजीकरण कर सकते हैं. 30 अगस्त 2021 तक सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर 3000 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement