Latest News

मुंबई, मुंबई एटीएस की जुहू इकाई ने मंगलवार को नई दिल्ली के मुनिरका इलाके से एक वांछित ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने बुधवार को बताया कि निरंजन शाह नामक यह तस्कर मुनिरका में नाम बदलकर एक किराये के कमरे में रह रहा था।  
एटीएस ने आगे बताया कि यह सामने आया है कि निरंजन शाह का नाम मुंबई, दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों समेत एंटी नारकोटिक्स सेल मुंबई, एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) नई दिल्ली और डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) के रिकॉर्ड में भी दर्ज था।
शाह, 90 के दशक के चर्चित शेयर बाजार घोटाले के मुख्य आरोपी हर्षद मेहता का एक सहयोगी था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए विभिन्न राज्यों में बार-बार अपनी जगह बदलता रहता था। निरंजन शाह को 25 अगस्त तक के लिए एटीएस की हिरासत में भेजा गया है।
 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement