Latest News

मुंबई : महापौर किशोरी पेडणेकर ने मुंबई में रात 10 बजे तक होटल व रेस्टोरेंट खुलने के संकेत दिए हैं। पेडणेकर ने मंगलवार को कहा कि होटल व रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुलेंगे। उस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का लोगों को कड़ाई से पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मनपा  कठोर कार्रवाई करेगी। बता दें कि मुंबई में अभी होटल व रेस्टोरेंट दिन में चार बजे तक ही खुलने के आदेश हैं। होटल व्यवसायी काफी समय से होटल बंद करने के समय में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। इन लोगों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर होटल को देर रात तक खोलने का परमीशन देने की मांग की थी। मेयर के बयान के बाद साफ संकेत मिले हैं कि मुंबई में जल्द ही रात 10 बजे तक होटल खुले रखने का आदेश आ सकता है। मंगलवार को पत्रकारों की बातचीत में पेडणेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त से दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए लोकल में सफर की अनुमति दी है, लेकिन यह सुविधा दूसरा डोज लेने के 14 दिन बाद मिलेगी। क्योंकि दूसरे डोज के 14 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडी बनती है। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल सिर्फ वैक्सीन का दोनों डोज लेने वालों को पास की छूट दी गई है जिससे स्टेशन पर टिकट के लिए भीड़ न हो । टिकट के लिए और कुछ दिनों में निर्णय लिए जाने की बात उन्होंने कही। लोगों से अपील की कि अभी फिलहाल जल्दबाजी न दिखाएं और भीड़ न इकठ्ठा होने दें। लोकल ट्रेन में सफर के पात्र दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए क्यूआर कोड आधारित पास जारी करने का इंतजाम किया गया है। नागरिकों को इसके लिए भीड़ नहीं करनी चाहिए, क्योंकि टिकट काउंटरों पर कतारों के लंबी रहने की संभावना है। लोगों को इस दौरान विशेष सावधानी बरतते हुए सहयोग करना होगा और कोरोना नियमों का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा। पड़ोसी देश म्यांमार का जिक्र करते हुए पेडणेकर ने कहा कि वहां कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मुंबई में जहां- जहां केस ज्यादा हैं, वहां मनपा काम कर रही है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement