EV पॉलिसी को बढ़ावा देने के लिए बनाया खास प्लान, जानें किन लोगों को मिलेगा फायदा?
मुंबई: BSE लिस्टेड कंपनी जी जी इंजीनियरिंग ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की सराहना की है. यह पॉलिसी प्रो-मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों, ईवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों और बिजनेस को प्रोत्साहन देने का काम करेगी. इसके साथ ही सरकार के इस प्रोत्साहन से उपभोक्ताओं को भी फायदा मिलेगा. इस पहल के तहत सरकार ने 2025 तक राज्य EV ईकोसिस्टम को बढ़ावा देने और उसके विकास के लिए 930 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
जीजी इंजीनियरिंग ने हाल ही में अपनी नई प्रोडक्ट लाइन ईवी चार्जिंग स्टेशन के लॉन्च की घोषणा की थी. अपनी प्रोडक्ट लाइन का विस्तार करने की दृष्टि से कंपनी ने 3KW से 22KW तक EV चार्जिंग स्टेशन विकसित किए हैं. कंपनी ईवी चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण शुरू करेगी. इन स्टेशनों का उपयोग 2/3/4 पहिया वाहनों को चार्ज करने के लिए किया जाएगा. बता दें इसका 3 महीने में प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क शुरू हो जाएगा. ये प्रोडक्ट पूरी तरह से “मेड इन इंडिया” होगा.