Latest News

मुंबई : जुहू पुलिस ने खार निवासी एक वकील की शिकायत पर कुछ लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। इनके नाम वीरेंद्र विश्वाडिया, दिव्यकांत विश्वाडिया, तुषार पांचाल, कमलेश पटेल और वासराम वासवडिया बताए जा रहे हैं।
आरोप है कि ये लोग अधिक ब्याज का लालच देकर वकील के साथ 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गए। इन्होंने जेपीवी कैपिटल इन्वेस्टमेंट नामक कंपनी की स्थापना की और लोगों को कंपनी की विभिन्न योजनाओं में आकर्षक निवेश करने पर भारी मुना‌फा मिलने का लालच दिया। इस दौरान इन आरोपियों के हाथ पीड़ित वकील के 24 लाख रुपये लग गए। हालांकि, कुछ दिन बाद वकील को पता चला कि वे लोग कार्यालय छोड़कर भाग गए हैं। इसके बाद वकील को ठगे जाने का अहसास हुआ और उन्होंने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कराया। जुहू पुलिस घटना की जांच कर रही है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement