धारावी में वैक्सीन लेने के लिए सेंटर पर हजारों की उमड़ी भीड़
मुंबई : कभी कोरोना का हॉटस्पॉट रही धारावी, कोरोना की दूसरी लहर में लगभग मुक्त हो गई है। लेकिन धारावी में वैक्सीन लेने के लिए जिस तरह से सेंटर पर हजारों की भीड़ उमड़ी उससे एक बार फिर धारावी में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है। वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी, कई लोग बिना मास्क के ही सेंटर पर पहुंच गए थे।
जानकारी के मुताबिक धारावी में रविवार को वैक्सीनेशन के लिए स्पेशल सेंटर शुरू किया गया था। जानकारी मिलते ही सेंटर के बाहर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। इस दौरान लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी की। मनपा प्रशासन ने अभी पूरी तरह प्रतिबंधों में ढील भी नहीं दी है, इसके बावजूद लोग कोरोना नियमों की अनदेखी रहे हैं। मुंबई में यह भीड़ डराने वाली है, क्योंकि विशेषज्ञों ने तीसरी लहर आने की भी आशंका जताई है। बता दें कि मुंबई में जब से वैक्सीनेशन शुरू है, तब से सेंटर के बाहर इस तरह की भीड़ लगातार देखने को मिल रही है।