मास्क न पहनने पर पुलिस ने टोका तो राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के अधिकारी ने सिपाहियों को पीटा
औरंगाबाद : राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के स्पेशल रेंजर्स ग्रुप में तैनात 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने को लेकर टोकने पर कुछ पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की। मामला औरंगाबाद का है। महाराष्ट्र में कोविड-19 दिशा-निर्देश के तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को हुए हादसे में एक सहायक पुलिस निरीक्षक और दो अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।
कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में नए प्रतिबंध लागू किए गए थे और नगर नाका चौक पर छावनी थाने के कर्मियों की एक टीम को वाहनों की जांच करने के लिए तैनात किया गया था। आरोपी अग्दव भूमि फुलंब्री तालुका का निवासी है, जो अपने भाई के साथ अपने गांव जा रहा था, जब मास्क ना पहनने के लिए उसे पुलिस ने रोका। आरोपी ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह एनएसजी के लिए काम करता है। इसके बाद कथित तौर पर उसका पुलिसकर्मियों के साथ झगड़ा हो गया और उसने उनके साथ मारपीट की, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके भाई को थाने ले जाया गया। उनके खिलाफ भादंस की धारा 353, 332, 504, 188, 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से इस मामले में सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा, आरोपी हरियाणा के मानेसर में एनएसजी के स्पेशल रेंजर्स ग्रुप में तैनात था। मैंने उसके वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है।'