मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेन में सफर के लिए जारी होगा पास
मुंबई : मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा करना अब और सुगह हो सकता है. दरअसल, महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार एक ऐसे QR Code Universal Travel Pass पर काम कर रही है जो यात्रियों को मुंबई लोकल के साथ-साथ मुंबई मेट्रो और मोनोरेल सेवा में यात्रा कर सकेंगे. बीएमसी के मुताबिक राज्य सरकार इस बारे में भारतीय रेलवे के साथ काम कर रही है. इस बारे में मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि यह एक पांच स्तरीय रणनीति है.
इस नई ट्रेवल योजना के लागू होने के बाद मुंबई और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से मुंबई रेलवे में यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं. अभी तक मुंबई लोकल में आम लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं मिली है. अभी केवल जरूरी सेवाओं की अनुमति दी गई है.
QR Code Universal Travel Pass जारी होने के बाद बीएमसी लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का आंकड़ा हर सकेगी. रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों को तीन तरह के पास जारी किए जाएंगे. ये तीनों पास महाराष्ट्र और मुंबई में लगाए गए प्रतिबंधों के हिसाब से होंगे.