Latest News

मुंबई, कातिल कोविड-१९ वायरस के बाद वैज्ञानिक अलर्ट हैं। इसके बाद खतरनाक वायरस की लिस्ट बनाई जा रही है। कोविड से बहुत पहले ही वैज्ञानिक जूनोटिक वायरस यानी जानवरों में पाए जानेवाले वायरसों का अध्ययन करना शुरू कर चुके थे। क्योंकि इस बात का डर हमेशा से था कि जानवरों के वायरस इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं। आखिरकार इंसान कई बार ऐसे वायरसों से संक्रमित भी हुए और मारे भी गए। अब एक वेब बेस्ड प्लेटफॉर्म ने दुनिया में मौजूद ८८७ जानवरों के वायरसों की लिस्ट बनाई है। इनमें से ३० वायरस ऐसे हैं, जो भविष्य में इंसानों को बहुत ज्यादा बीमार कर सकते हैं या दुनिया में नई महामारी फैला सकते हैं। इस स्टडी को करने में दस साल से ज्यादा लगे हैं। स्टडी को यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की संक्रामक रोग विशेषज्ञ जोना मैजेट ने पूरा किया है। उसके बाद सबसे ज्यादा संक्रामक, खतरनाक और जानलेवा ३० वायरसों की लिस्ट बनाई गई है। इसमें यह भी बताया गया है कि कौन-सा वायरस किस स्तर की तबाही मचा सकता है। जोना मैजेट कहती है कि हर वायरस एक बराबर खतरनाक नहीं है। इन ३० वायरसों में कुछ ही हैं, जो महामारी की ताकत रखते हैं। लेकिन बाकी कमजोर नहीं है। वो भी देश या प्रांत के स्तर पर भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन वायरसों को संक्रामकता के आधार पर तीन कैटेगरी में बांटा गया है। पहला- राष्ट्रीय या क्षेत्रीय। दूसरा- अर्धवैश्विक यानी सेमी-ग्लोबल और तीसरा- वैश्विक यानी ग्लोबल। सबसे पहले हम आपको बताते हैं उन वायरसों के नाम जो किसी देश को या क्षेत्रीय स्तर पर परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इनमें कोरोना वायरस के स्ट्रेन्स भी शामिल हैं। इसके अलावा अप्रâीकी देशों में फैलनेवाले इबोला वायरस भी हैं। लेकिन इनसे वैश्विक या अर्ध-वैश्विक महामारी का खतरा नहीं है। राष्ट्रीय या क्षेत्रीय स्तर पर असर दिखानेवाले ये वायरस हैं, लास्सा वायरस, इबोला वायरस, मार्बर्ग वायरस या फिलो वायरस, सार्स कोरोना वायरस, कोरोना वायरस २२९ई, सार्स से संबंधित बीटा कोरोना वायरस, यूरोपियन बैट लिसा वायरस १ या रैब्डो वायरस एंडीज वायरस या बुनिया वायरस। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर इंसानों को संक्रमित करनेवाले अन्य वायरस हैं, पुमाला वायरस शेरेफॉन बैट कोरोना वायरस, यूरोपियन बैट लिसा वायरस २, लागुना नेग्रा वायरस, इडोलोन बैट कोरोना वायरस, कॉउपॉक्स वायरस आदि। अर्ध-वैश्विक यानी सेमी-ग्लोबल स्तर पर संक्रमण फैलाने की क्षमता रखनेवाले वायरस हैं- सार्स-सीओवी-२ निपाह वायरस, सिमियन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस या रेट्रो वायरस कोरोना वायरस प्रेडिक्ट सीओवी-३५ आदि।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement