बंगलों में चल रही थी रेव पार्टी, २२ गिरफ्तार
मुंबई, राज्य में एक तरफ सरकार लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ फिल्मी सितारे कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ड्रग्स पार्टी करने में जुटे हुए हैं। नासिक ग्रामीण पुलिस ने इगतपुरी इलाके से ऐसे ही एक रेव पार्टी में छापेमारी करते हुए २२ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें १० लड़के और १२ लड़कियां शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नासिक ग्रामीण पुलिस को सूचना मिली थी कि इगतपुरी के दो बंगलों में पार्टी हो रही है। इस पार्टी में कोरोना नियमों को ताक पर रख के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। यह सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सचिन पाटील ने तुरंत पुलिस की एक टीम को रवाना किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने २२ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्त में आई एक विदेशी महिला भी शामिल है। वहीं, टीवी शो ‘बिग बॉस’ में पार्टिसिपेट कर चुकी एक महिला कलाकार भी है। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में साउथ की कुछ अभिनेत्रियां भी शामिल हैं। यह पार्टी एक बुकी ने आयोजित किया था। पुलिस ने सभी व्यक्तियों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों के पास ड्रग्स कहां से पहुंची, इस मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में हुक्का भी बरामद किया है। पुलिस पार्टी आयोजित करनेवाले अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है।