कार अचानक कुएं में समा गई, १२ घंटे बाद निकाली गई
मुंबई, घाटकोपर के रामनिवास सोसायटी में घटी एक अजीबो-गरीब घटना में एक कार अचानक कुएं में समा गई, इसका वीडियो खूब वायरल हुआ है। वीडियो में ऐसे लग रहा है जैसे धरती फटी हो और कार को किसी ने खिलौने की तरह पानी में डूबा दिया।
दरअसल घाटकोपर-पश्चिम स्थित कामा लेन पर त्रिभुवन मिठाईवाला के पीछे पुरानी रामनिवास सोसायटी के पास एक कुआं था। कुछ वर्षों पहले सोसायटी ने आरसीसी कर कुएं का ज्यादातर भाग ढक दिया था। फिर वहां गाड़ियां पार्वâ होने लगी लेकिन तीन दिन पहले हुई जोरदार बारिश में वह आरसीसी कुएं में धंस गई। उसके ऊपर खड़ी पंकज मेहता नामक निवासी की कार का अगला भाग टूटते आरसीसी के साथ कुएं में गिरने लगा और धीरे-धीरे पूरी कार पानी में डूब गई। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाया। यह वीडियो खूब वायरल हुआ। लोगों को लगा कि यह मनपा की गलती के चलते हुआ है लेकिन मनपा के कंट्रोल रूम ने जब इस बारे में तहकीकात की, अगल-बगल के सीसीटीवी पुâटेज खंगाले और मनपा वार्ड कर्मचारियों को भेजकर पड़ताल की तो सच सामने आया। जांच में पता चला कि इसमें मनपा की नहीं, सोसायटी की गलती है। सोसायटी ने ही अवैध तरीके से खतरनाक स्थान पर बिना मनपा की अनुमति के पार्किंग स्थल बनाया था। इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई। घाटकोपर ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नागराज मजगे ने बताया कि कुएं पर उक्त पार्विंâग स्थल का निर्माण किया गया था, जो कि बरसात से धंस गया। हालांकि १२ घंटे बाद इस कार को व्रेâन की सहायता से बाहर निकाल लिया गया।