स्कूल फीस को लेकर हंगामा
नई मुंबई, नई मुंबई के सानपाड़ा में कल फिर स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों ने सेवेंथ डे स्कूल के बाहर हंगामा किया। अभिभावकों का कहना था कि महामारी के कारण हम ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि स्वूâल की फीस भर सकें। इसके बावजूद स्वूâल के शिक्षक फोन कर हम पर फीस भरने का दबाव बना रहे हैं। पैरेंट्स के हंगामे के बाद स्कूल प्रशासन ने उन्हें प्रिंसिपल ऑफिस में बुलाकर बातचीत करने का प्रस्ताव दिया, जिसके बाद कुछ अभिभावकों ने जाकर प्रिंसिपल और शिक्षकों के साथ चर्चा की। इस चर्चा के बाद प्रिंसिपल और अभिभावकों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी। प्रिंसिपल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि किसी भी बच्चे को ऑनलाईन या ऑफलाईन शिक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा। साथ ही आगे से शिक्षक किसी भी अभिभावक को फोन कर फीस भरने का दबाव नहीं बनाएंगे। अभिभावकों ने प्रिंसिपल से मांग की थी कि कम-से-कम ५० प्रतिशत फीस माफ कर दी जाए लेकिन प्रिंसिपल ने कहा कि फीस माफ करना हमारे हाथ में नहीं है, हम आपके प्रस्ताव को स्कूल प्रबंधन तक पहुंचा देंगे। आगे प्रबंधन जैसा निर्णय लेगा, हम उस निर्णय के बारे में अभिभावकों को उसकी जानकारी दे देंगे। शिक्षकों ने कुछ लोगों से कहा था कि यदि आपको अपने बच्चे का रिजल्ट चाहिए तो पहले फीस देनी होगी, जिन लोगों ने फीस भरी थी स्कूल ने उन्हें रिजल्ट देने शुरू भी कर दिए थे। अब इस प्रदर्शन के बाद प्रिंसिपल ने कहा है कि आप हमें लिखकर दो कि आप अभी फीस नहीं भर सकते लेकिन आपको रिजल्ट चाहिए तो हम आपको रिजल्ट दे देंगे। स्थिति सुधरने पर आपको अपने बच्चे की पूरी फीस भरनी ही पड़ेगी।