Latest News

मुंबई : राज्य में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए राज्य परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति परीक्षा को सरकार ने स्थगित कर दिया है। सोमवार की राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने यह जानकारी दी, उन्होंने कहा कि पांचवीं और आठवीं कक्षा की छात्रवृति परीक्षा को आगामी 23 मई को आयोजित किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य परीक्षा परिषद ने परीक्षा की तारीख 25 अप्रैल को तय की थी, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग से एक पत्र आने के बाद परिषद ने परीक्षा स्थगित करते हुए परीक्षा की नई तारीख 23 मई तय कर दिया था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए परीक्षा की दूसरी तारीख को भी स्थगित कर दिया गया है। गायकवाड़ ने कहा कि राज्य परीक्षा परिषद की नियमानुसार हर साल फरवरी  महीने में  राज्य परीक्षा परिषद द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती थी, लेकिन  कोरोना के कारण पिछले दो साल से लगातार परीक्षा को  स्थगित कर दी जा रही है।

शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि पांचवी और आठवीं की होने वाली छात्रवृति परीक्षा में राज्य के 47 हजार 612 स्कूलों के 6 लाख 32 हजार 478 छात्र  इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा है। पांचवीं कक्षा के लिए 3 लाख 88 हजार 335 जबकि आठवीं कक्षा के लिए 2 लाख 44 हजार 143 छात्रों ने आवेदन किया है, जिनकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे देखते हुए हमने यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि छात्रों को ध्यान में रखते हुए छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए भरे जाने वाले फॉर्म की अंतिम तिथि और ऑनलाइन आवेदन को पहले 30 मार्च तक बढ़ा दिया गया था। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement