Latest News

नई मुंबई : रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कोपरखैरणे पुलिस ने किया हैं। डोंबिवली में रहने वाली इस गिरोह की एक महिला सहित तीन लोगो को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चार रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित 68 हजार का सामान जब्त किए जाने की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप तिदार ने दी है। पुलिस निरीक्षक ( क्राइम ) गजानन कदम के अनुसार वंदना उमेश जाधव ,भिवसन उ.र्फ विनोद विक्रम पाटिल और समीर गणपत चांदोरकर को गिरफ्तार किया गया है। एपीआई नीलेश धुमाल ने बताया कि जानकारी मिली थी कि कुछ लोग ब्लैक में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर दो फर्जी कस्टमर तैयार कर समीर से संपर्क किया गया। जिसके बाद समीर ब्लैक में यह इंजेक्शन देने की बात करते हुए कोपरखैरणे सेक्टर -15 में चार इंजेक्शन लेकर आया। तभी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप तिदार , पुलिस निरीक्षक गजानन कदम एपीआई नीलेश येवले , योगेश गायकवाड़ , नीलेश धुमाल , हवालदार गणपत पवार ,साईनाथ सोनवणे ,महेश गावड़े , गणेश चौधरी , किरण बुधवंत ,शंकर भांगरे ने जाल बिछाकर समीर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चार इंजेक्शन बरामद करने के साथ ही उससे पूछताछ किया गया। जिसमे उसने बताया कि उसके साथ ही इस काम में वंदना जाधव और भिवसन का भी समावेश हैं। जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को भी डोंबिवली से गिरफ्तार किया है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement