मॉनसून से पहले नाले होंगे साफ
मुंबई, महानगर को मॉनसून में बाढ़ से बचाने के लिए मनपा ने नाला सफाई का काम इस साल मार्च से ही शुरू कर दिया है। अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह तक मनपा ने ३०.८० प्रतिशत नालों की सफाई पूरी कर ली है। अब तक ५,४२० ट्रकों से ९२,५९८.७६ मीट्रिक टन कचरा नालों से निकला गया है। शहर में २४.२९, पूर्वी उपनगर में ३५.८ और पश्चिमी उपनगर में २८.१८ प्रतिशत नाला सफाई का काम हो चुका है।
गौरतलब है कि इस वर्ष मॉनसून से पहले और जारी रहने तक कुल ९० प्रतिशत नालों की सफाई का लक्ष्य रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल नालों में से ४,१०,३९७.९ मीट्रिक टन कचरा निकलने की संभावना है, जिसमें ७५ प्रतिशत कचरा मॉनसून से पहले निकाला जाएगा, तो बचा हुआ १५ प्रतिशत कचरा मॉनसून के दौरान निकाला जाएगा।
मनपा के अनुसार सबसे अधिक कचरा पश्चिमी उपनगर के नालों में है। पश्चिमी उपनगर में २,२७,५०२.५ मीट्रिक टन कचरा होने का अंदाज है। कुल कचरे में से अब तक २,८८२ ट्रकों से ४८,०८७ मीट्रिक टन अर्थात २८.१८ प्रतिशत कचरा निकाला गया है।
पूर्वी उपनगर में नालों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है। अब तक ३५.८ प्रतिशत नालों की सफाई हो चुकी है। पूर्वी उपनगर में कुल १,२९,२१० मीट्रिक टन कचरा होने का अनुमान है। यहां अब तक २,०५३ ट्रकों से ३४,७४९.८९ मीट्रिक टन कचरा निकाला गया है। इसी प्रकार मुंबई शहर में भी ५३,६८५ मीट्रिक टन कचरा निकालने का लक्ष्य है। अब तक २४ प्रतिशत काम हो गया है। ४८५ ट्रकों से ९,७६१.७ मीट्रिक टन कचरा निकाला गया है।