एमपीएससी की परीक्षा टली
मुंबई, कोरोना महामारी के कारण महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा आगे के लिए टाल दी गई है। यह परीक्षा रविवार ११ अप्रैल, २०२१ को होनेवाली थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कल हुई बैठक में एमपीएससी की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का पैâसला सर्वसम्मति से लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए एमपीएससी की ओर से परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की मांग पर विचार करते हुए यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। बैठक में बताया गया कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाए जाने पर परीक्षार्थी विद्यार्थियों को कोई नुकसान नहीं होगा। आयु को लेकर कोई दिक्कत नहीं आएगी। परीक्षा फॉर्म पर जो जन्म तारीख लिखी गई है, वह मान्य होगी।
बैठक में बताया गया कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की भी मांग है कि परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जाए। कुछ सामाजिक संगठनों और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है। सभी का पक्ष सुनने के बाद उक्त निर्णय लिया गया। एमपीएससी की परीक्षा के लिए राज्यभर में लगभग ३ लाख ८२ हजार विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है। बैठक में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील, मदद व पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार, विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।