अब तक १७,१५१ पर कार्रवाई `२.५ करोड़ की दंड वसूली
ठाणे, ठाणे पुलिस की कार्रवाई पर नजर डालें तो पता चल जाता है कि लाख हिदायत के बाद भी जनता की लापरवाही जारी है। इसी वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। कोरोना को रोकने के लिए लगातार ठाणे पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।
ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत कुल ५ परिमंडलों में अब तक मास्क न पहननेवाले कुल १७,१५१ लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल २ करोड़ ५० लाख ७१ हजार १५० रुपए की दंड वसूली की है। सबसे अधिक कार्रवाई ठाणे परिमंडल ४ में ७,३९८ लोगों पर की गई है।
ठाणे पुलिस ने पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत ५२५ बैठकें कर जनता को जनजागृत किया है और कोरोना को पैâलने से रोकने के उपाय से होटल, दुकानदार, मॉल और रेस्टोरेंट वालों को अवगत कराया।
ठाणे पुलिस ने धारा १४९ के तहत कुल २,८४९ दुकान, होटल मालिकों, रेस्टोरेंट मालिकों को नोटिस भेजकर उन्हें नियमों के उचित पालन करने की चेतावनी दी है। वहीं अब तक १२० दुकानदारों पर सील की कार्रवाई की है।