Latest News

मुंबई: महाराष्ट्र में अब तक 97 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि टीके की खुराक में कमी के बावजूद शुक्रवार को लगभग तीन लाख लोगों को टीका लगाया गया. शुक्रवार तक राज्य में टीके की लगभग 10 लाख खुराक मौजूद थी. बयान के अनुसार, आज केंद्र से टीके की कुल 4.59 लाख खुराक ली गई.

इस बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने शुक्रवार को कहा कि 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को मुंबई में केवल सरकारी व सिविक केंद्रों पर ही कोविड-19 रोधी टीका लगाया जाएगा और किसी निजी अस्पताल में नहीं लगाया जाएगा. बीएमसी ने एक बयान में कहा कि टीके की और खुराक मिलने के बाद निजी अस्पतालों में टीकाकरण बहाल किया जाएगा.

बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 58,993 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 301 मरीजों की मौत हुई है.  केवल मुंबई में 9,200 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में अब तक कुल 32,88,540 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 57,329 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 56,286 नए मामले सामने आए थे. बुधवार को 59 हजार 907 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 322 मरीजों की मौत हुई थी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement