दुकानदारों के सामने बड़ी चुनौती : सोमवार से ट्रेडर्स खोलेंगे दुकान!
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के चलते दुकानदारों के सामने बड़ी चुनौती आ गई है. लगाए गए लॉकडाउन और बैन के चलते इनका कारोबार बंद है. लेकिन महाराष्ट्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने अब यह फैसला कर लिया है कि दुकानदार महाराष्ट्र में सोमवार को यानी 12 अप्रैल से अपनी दुकानें खोलेंगे. बता दें, कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच मीटिंग हुई थी और इसमें मुख्यमंत्री ने दो दिनों में कुछ पॉजिटिव फैसला लेने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन अब व्यापारियों ने दुकानें फिर से खोलने का फैसला कर लिया है.
खबर के मुताबिक, दुकानदारों ने कहा है कि वह सोमवार से सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक के लिए खोलने का फैसला किया है. इनका कहना है कि वह दुकानें खोलकर लॉकडाउन का विरोध करेंगे. दुकानदारों का कहना है कि हमारे पास अब कोई विकल्प नहीं रह गया है. उनका कहना है कि आम जनता और कारोबारी सब परेशान हैं. दुकानदारों का साफ कहना है कि सरकार उन्हें दुकान खोलने की इजाजत दे.
कोविड-19 की अभी जो स्थिति है, उसको देखते हुए ऐसे संकेत सरकार की तरफ से मिल रहे हैं जिसमें माना जा रहा है कि जल्द ही महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से राज्य में तीन सप्ताह का कड़ा लॉकडाउन लगाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक मंत्री ने इस बात के संकेत दिए हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य की जनता की जान बचाने के लिए यह करना बहुत जरूरी है.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के अंदर राज्य में 56,286 नए मामले सामने आए हैं. इसी तरह इतने ही समय में 376 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद राज्य में मरने वाले की कुल संख्या अब तक 57,028 तक पहुंच चुका है. राज्य का अब तक रिकवरी रेट 82.05 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत है.