बुलंदशहर : मुठभेड़ में आठ बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, दो लोग घायल
बुलंदशहर : स्वाट टीम और जहांगीराबाद पुलिस से मुठभेड़ में दो गोकश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों समेत आठ गोकशों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात जहांगीराबाद पुलिस व स्वाट टीम संयुक्त रूप से वांछित अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई थी। एक सटीक सूचना पर टीम ने जहांगीराबाद क्षेत्र के जंगल ग्राम रिवाड़ा में दबिश डाली। मौके पर गोकशी की घटना करने के लिए एकत्र हुए आठ लोगों को दबोच लिया। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिस पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। टीम ने दोनों घायलों समेत कुल आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य बदमाश मौके से दो टाटा 407 गाड़ियों को लेकर भागने में सफल रहे। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान अकबर पुत्र फूल खां और मेहंदी हसन उर्फ भालू उर्फ महमूद पुत्र जसौदी निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया के रूप में हुई, जबकि अन्य बदमाशों की पहचान आसू पुत्र भूरा, बिल्लू पुत्र शब्बीर, सलमान पुत्र लखपति, बुन्दु पुत्र पीरा, दरोगा पुत्र जफुआ निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया और तैय्यब पुत्र फकीरा निवासी हातमाबाद थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई। बदमाशों के पास से पांच तमंचे, कई कारतूस, एक जिंदा गोवंश, पशु कटान के उपकरण और 3320 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुईं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु सीएचसी जहांगीराबाद में भर्ती कराया गया है।