Latest News

मुंबई : कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रही मुंबई में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए शुरू वैक्सीनेशन की रफ्तार को और बढ़ाया जाएगा। हम मुंबई में प्रतिदिन 1 लाख लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी कर रहे हैं। अभी मुंबई में 59 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू है, जिनकी संख्या बढ़कर जल्द ही 80 कर दिया जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी गई है। मुंबई में अब तक 12 लाख 60 हजार 378 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

चहल ने कहा कि मुंबई में कोरोना को रोकने के लिए बीएमसी ने एक साल में 41 लाख 74 हजार 259 लोगों का कोरोना टेस्ट किया है। इसी तरह 53 लाख 52 हजार 521 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। जबकि घर-घर जाकर 35 लाख मुंबईकरों की दो बार जांच की जा चुकी है। चहल का कहना था कि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जो चिंता का विषय है। क्योंकि, कोरोना मरीजों की संख्या पहले की अपेक्षा तीनगुना हो गई है। इसीलिए कोरोना को मात देने के लिए मुंबईकरों को पहले की तरह मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बार-बार साबुन से हाथ धोना, सेनेटाइजर का इस्तेमाल व अन्य नियमों का पालन करना होगा। चहल ने कहा कि कोरोना की नई लहर को देखते हुए लोगों को अपनी नई जीवनशैली के साथ आगे बढ़ना होगा। नागरिकों को अपने घर में सार्वजनिक स्थानों पर, कार्यालय, बाजार एवं अन्य स्थानों पर कोरोना से बचाव के लिए सभी सावधानी बरतनी होगी।

बीएमसी ने बिना लक्षण व मामूली लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए होम क्वारंटीन की अवधि 17 दिन कर दी है। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने बताया कि 10 दिन के होम क्वारंटीन की खबर गलत है। बिना लक्षण व कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों को संशोधित 17 दिन का होम क्वारंटीन पीरियड पूरा करना होगा। इसमें कोई कटौती नहीं की गई है।  संशोधित नियम के अनुसार, अब कुल 17 दिनों का होम क्वारंटीन पीरियड पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि बिना लक्षण वाले मरीज होम क्वारंटीन रहते हुए दवा खाकर जल्दी ठीक हो सकते हैं। ऐसे मरीजों के दस दिन होम क्वारंटीन रहने के बाद बीएमसी की मेडिकल टीम की सलाह से उनके डिस्चार्ज को लेकर विचार किया जाएगा।

होम क्वारंटीन मरीजों पर बीएमसी ने अब और सख्ती की है। वॉर्ड वॉर रूम से इन पर निगरानी के अलावा अब बीएमसी इन पर सोसायटी और आस-पास के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखेगी। होम क्वारंटीन मरीज नियमों का उल्लंघन न करें, इसलिए अब बीएमसी समय-समय पर सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी। पिछले दिनों ही बीएमसी ने होम आइसोलेशन को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की थी। इसमें बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से ग्रस्‍त कोरोना संक्रमितों को डॉक्टरों के परामर्श के बाद होम क्वारंटीन की अनुमति दी है। इस अनुमति के साथ ही बीएमसी ने इन पर अपनी निगरानी भी तेज कर दी है। कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएमसी ने मुंबईकरों के लिए आवश्यक गाइडलाइन जारी की है। साथ ही, नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील भी की जा रही है। इसके तहत कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement