झूठे आरोप लगाकर घबरा गए हैं फडणवीस – राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक
मुंबई : अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने मलिक द्वारा गोपनीय रिपोर्ट लीक करने का आरोप लगाया था। मलिक ने पूछा है कि आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद आखिर फडणवीस घबरा क्यों रहे हैं?
नवाब मलिक ने कहा कि फडणवीस अफवाह पैâलाकर लोगों को बदनाम कर रहे हैं। हम सरकार बचाने का प्रयास नहीं करते क्योंकि हमारी सरकार मजबूती के साथ खड़ी है। फडणवीस रश्मि शुक्ला के कंधे पर बंदूक रखकर षड्यंत्र रच रहे थे। उस रिपोर्ट में क्या है? अगस्त महीने में यह रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी, तब कोई तबादला नहीं हुआ था। फडणवीस वह ६.३ जीबी का डेटा दिखाएं। मलिक ने कहा कि भाजपा सत्ता के सिवाय नहीं रह सकती। भाजपा नेता अपने करीबी अधिकारियों के माध्यम से साजिश रच रहे हैं। तीन महीने में सरकार गिर जाएगी, विधायक फूट जाएंगे, इन अफवाहों का क्या हुआ? राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जा रही है लेकिन इस सरकार पर लोगों का विश्वास है।
मलिक ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट को लेकर फडणवीस ने महाविकास आघाड़ी सरकार पर टिप्पणी की थी। मुख्य सचिव सीताराम कुंटे द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद फडणवीस ने फिर सरकार पर निशाना साधा था। फडणवीस ने आरोप लगाया था कि कुंटे की रिपोर्ट मैंने और जितेंद्र आव्हाड ने तैयार की थी। फडणवीस ने यह भी आरोप लगाया की रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट नवाब मलिक ने लीक की लेकिन रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट को आधार बनाकर फडणवीस ने दिल्ली और मुंबई में पत्रकार परिषद लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की। फडणवीस के आरोप झूठे हैं। इस मामले में अपराध दर्ज होने के बाद करीबी मुश्किलों में आ जाएंगे इसलिए फडणवीस घबराए हुए हैं।