मुंबई : गली हो या सड़क पुलिस सुरक्षा कड़क!
मुंबई : होली रंगों का त्योहार है लेकिन इस बार की होली अन्य होली से अलग होनेवाली है क्योंकि शहर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। मनपा ने समूह में होली खेलने पर पाबंदी लगा दी है। होली शांतिपूर्वक मनाई जाए इसलिए मुंबई पुलिस के जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। त्योहार को देखते हुए और कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस की सुरक्षा कड़क रहेगी।
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस. चैतन्य के मुताबिक शहर की भीड़-भाड़वाली जगहों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। गेटवे ऑफ इंडिया, गिरगांव और जुहू चौपाटी एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी। कई लोग होली के अवसर पर शराब का सेवन कर सड़कों पर हुड़दंग मचाते हैं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। बता दें कि शहर में रविवार रात ८ से सुबह ७ बजे तक धारा १४४ लागू की गई है, जिसके तहत पांच या पांच से अधिक लोग एक साथ नहीं एकत्र हो सकते हैं।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तैयारी में है, शहर के कई इलाकों में नाकाबंदी की जाएगी ताकि ड्रिंक एंड ड्राइव पर लगाम लगाई जा सके। शराब पीकर गाड़ी चलानेवाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।