नाले में जहरीला रासायनिक पदार्थ फेंक रहा आरोपी गिरफ्तार
अंबरनाथ : वालधुनी नदी को जोड़ने वाली नाले में टैंकर द्वारा जहरीला रासायनिक पदार्थ धड़ल्ले से फेंका जा रहा था। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) और अंबरनाथ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टैंकर को जब्त कर लिया है। टैंकर के मालिक सहित चार लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। वलाधुनी नदी प्रदूषण की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। विधानसभा के बजट सत्र में भी सात विधायकों ने इस संबंध में तारांकित प्रश्न पूछे थे। राज्य सरकार से उचित कार्रवाई की उम्मीद भी की गई थी। रासायनिक कंपनियों की तरफ से टैंकरों द्वारा वालधुनी नदी अथवा उससे जोड़ने वाला नालों में जहरीले रसायनों को छोड़ा जाता है जिससे बड़े पैमाने पर जल और वायु प्रदूषण हो रहा है। कई बार हवा में जहरीली गैसों के छोड़ने से नागरिक प्रभावित भी हुए हैं। स्थानीय मोरीवली एमआईडीसी क्षेत्र में एक टैंकर से नाले में जहरीला पदार्थ फेंका जा रहा था। जिससे नाले का पानी पूरी तरह से लाल हो गया था। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) के उप अभियंता श्रीकांत भिंगे को इस संबंध में जानकारी मिली। तत्काल उन्होंने अंबरनाथ पुलिस को सूचित किया। इसके बाद अंबरनाथ पुलिस और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी प्रमोद लोन मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए।