Latest News

मुंबई : धारावी एक बार फिर चर्चा में है। कोरोना काल में धारावी जैसी एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी इलाके को कोविड-१९ संक्रमण से उबारने के लिए मुंबई मनपा के धारावी टीम को सीएनबीसी टीवी १८ इंडियन बिजनेस लीडर अवॉर्ड (आईबीएलए) के लिए चुना गया है। इस अवॉर्ड की घोषणा के साथ ही मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल सहित उनकी टीम काफी उत्साहित है। मतलब फिर एक बार धारावी पैटर्न का परचम लहराया है।

के.वी. कामत की अगुवाई में गठित समिति ने तमाम तथ्यों को देखते हुए आईबीएलए अवॉर्ड के १६ वें संस्करण के लिए मनपा की धारावी टीम का चयन किया। धारावी में मनपा आयुक्त आई एस चहल की अगुवाई में बनी टीम ने ‘चेस दी वायरस’ अभियान चलाकर धारावी में कोरोना को कंट्रोल किया था। यह पुरस्कार ऑनलाइन दिया जाएगा।

इससे पहले भारत के कई दिग्गज यह पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें मुकेश अंबानी, कुमारमंगलम बिड़ला, किरण मजूमदार, एन.आर. नारायण मूर्ति, अजय पीरामल, अदि गोदरेज, आनंद महेंद्रा, सत्य नडेला, दीपक पारेख, एन.चंद्रशेखर, पी. गोपीचंद और पी.वी. सिंधु आदि का नाम शामिल है।

कोरोना काल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते धारावी विश्व में चर्चा का विषय बन गई थी। मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर धारावी में कोरोना को लेकर चर्चाएं होने लगी थीं। धारावी में कोरोना बढ़ने को लेकर हर सबकी नजरें रोजाना रिपोर्ट पर टिक गई थीं। सरकार भी चिंतित हो गई थी लेकिन बाद में आए नए मनपा आयुक्त चहल ने मोर्चा संभाला और ‘चेस दी वायरस’ टीम को तैनात किया। धीरे-धीरे धारावी में कोरोना कंट्रोल में आ गया। ऐसा भी समय आया कि एक दिन धारावी में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement