Latest News

मुंबई : सड़क किनारे लावारिस खड़े वाहनों से ट्रैफिक की समस्या बढ़ रही है। इससे निपटने के लिए मानखुर्द ट्रैफिक पुलिस ने जोरदार अभियान चलाया है। इसके तहत पुलिस ने करीब ३०० लावारिस वाहनों को जप्त करके उन्हें लॉक कर दिया है।

गौरतलब है कि सायन से पनवेल पुणे व घाटकोपर से मानखुर्द व फ्री वे से पुणे की तरफ जानेवाले वाहनों की भीड़ से २४ घंटे मानखुर्द टी जंक्शन पर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। ऊपर से यहां की सड़कों पर लावारिस वाहनों की भरमार है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने इस समस्या को खत्म करने के मकसद से सभी विभागों से तालमेल करके यहां के लावारिस वाहनों को ठिकाने लगाने का बीड़ा उठाया है। यहां के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर शिंदे ने बताया कि यहां लावारिस वाहनों की भरमार थी, जिसके चलते ट्रैफिक की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी। इसीलिए वरिष्ठ अधिकारियों की इजाजत लेकर यह कार्रवाई शुरू की गई। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह के भीतर हमारी पुलिस ने टू-थ्री व फोर व्हीलर मिलाकर करीब ३०० लावारिस वाहनों को जप्त करके उन्हें गोडाउन में लॉक किया है। इस कार्रवाई से हमें ट्रैफिक समस्या को हल करने में बहुत ही सहयोग मिला है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement