Vaccine की दूसरी डोज लेने के थोड़ी देर बाद व्यक्ति की मौत, कारण अस्पष्ट
मुंबई: देश भर में 1 मार्च के कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है और इस अभियान को नागरिकों की तरफ से जोरदार प्रतिसाद मिलता दिखाई दे रहा है। कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं इसके बावजूद लोग घंटों इंतजार करके अपनी डोज ले रहे हैं।
इस बीच महाराष्ट्र के भिवंडी शहर से एक चिंताजनक खबर आई है जिसमें कल यानी मंगलवार को सुबह कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के कुछ देर बाद एक स्वास्थ्य कर्मचारी को चक्कर आया और उसकी मौत हो गई। हालांकि उसकी मौत का प्रमुख कारण क्या रहा इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इसकी मौत की वजह स्पष्ट हो सकती है।
इस घटना में मृत्यू का ग्रास बनने वाला व्यक्ति ठाणे के मनोरमानगर परिसर में रहता था। भिवंडी के एक निजी डॉक्टर के पास वह ड्राइवर की नौकरी करता था। उसने मंगलवार को सुबह 11 बजे भिवंडी शहर के भाग्यनगर स्थित कोरोना केंद्र में जाकर उसने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। उसके बाद वह व्यक्ति केंद्र के प्रतीक्षागृह में रुका था लेकिन 15 मिनट के बाद चक्कर आकर वह नीचे गिर पड़ा।
उसके बाद तुरंत उन्हें उपचार के लिए भिवंडी के स्व. इंदिरागांधी उप जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोकसत्ता में छपी खबर के मुताबिक भिवंडी महानगरपालिका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के आर खरात ने भी इस खबर की पुष्टि की है। उस व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया है। जिसके बाद मौत का मुख्य कारण पता चल सकेगा हालांकि मृतक के परिवार वालों ने इस मामले की पूरी जांच करने की मांग की है।