Latest News

मुंबई: महाराष्ट्र के लिए दिन थोड़ा राहत भरा रहा. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी देखने को मिली है. जहां पिछले पांच दिनों से 8000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे थे, वहीं पिछले 24 घंटों में 6,397 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 लाख 61 हजार 467 हो गई है.

वहीं पिछले 24 घंटो में 5,754 लोग कोरोना से ठीक हो कर अपने घर गए हैं. महाराष्ट्र में 3 लाख 43 हजार 947 संक्रमित होम क्वारंटीन हैं, वहीं 3,482 मरीज कोरोना सेंटर में अपना इलाज करा रहे हैं. इसके अलावा 30 लोगों की पिछले 24 घंटो में संक्रमण से मौत हुई है.

राज्य भर में अब तक कोरोना के लिए 1 करोड़ 62 लाख 84 हजार 612 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से  84,794 का आज टेस्ट किया गया. राज्य में मरीजों के ठीक होने का दर 93.95 फीसद और संक्रमण दर 2.42 फीसद है. राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है की कोरोना की दूसरी लहर से राज्य को बचाया जाए. इसके लिए जहां जरूरी है वहां नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाया जा रहा है. वहीं कोरोना नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त करवाई भी की जा रही है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी बार- बार खुद सामने आ कर जनता से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के निर्देश दे रहे हैं. राज्य में टीकाकरण अभियान जोरों पर है. सोमवार से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और जिन्हे गंभीर बीमारियां है, ऐसे लोगों के लिए टीकाकरण प्रोग्राम शुरू किया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने खुद टीका लगवा कर इसकी शुरुआत की. महत्वपूर्ण बात ये है की स्वास्थ्य विभाग से साफ निर्देश दिए गए हैं की टीकाकरण शुरू हुआ, इसका मतलब सब ठीक हो गया ऐसा नहीं है. इसलिए सभी ने मास्क पहनना और सामाजिक दूरी रखना जरूरी है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement