नेपाल से भारत में ड्रग्स की तस्करी
मुंबई : नेपाल से अमूमन फेक करेंसी और हथियारों की भारत में तस्करी ज्यादा होती है। अब ड्रग्स की तस्करी भी यहां से तेजी से हो रही है। नेपाल की ड्रग्स मुंबई में एक सप्ताह में तीन बार जब्त की गई है। यह बिहार के रास्ते आई थी। ताजा कड़ी में ऐंटि नार्कोटिक्स सेल की वरली यूनिट ने मालाड में अप्पापाडा रोड से 60 लाख रुपये कीमत की चरस जब्त की है।
डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि उनकी टीम ने इस केस में सोनू सिंह,अमर यादव और चंदन चौरसिया नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीनियर इंस्पेक्टर अनिल वाढवणे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फाइनेंसर भी थे। वह बिहार में अपने सरगनाओं को जब रकम भेजते थे, उसी के बाद वहां से ड्रग्स मुंबई के लिए सड़क या रेल रास्ते से भेजी जाती थी। वाढवणे ने बताया कि बिहार में यह ड्रग्स नेपाल से आती थी। मुंबई में यह ड्रग्स आरोपियों द्वारा रिटेलर्स को बेची जाती थी और फिर वाया-वाया पेडलर और फिर कस्टमर तक पहुंचती थी।
पिछले सप्ताह दहिसर क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेटर महेश तावडे ने किशन गौड़ नामक आरोपी से नेपाल से बिहार के रास्ते मुंबई भेजी गई करीब 1 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की थी। कुछ दिनों बाद किशन गौड़ का बॉस सूरज यादव पकड़ा गया। उसके पास से करीब 58 लाख रुपये कीमत की ड्रग्स जब्त की गई।
इससे पहले मुंबई में अमूमन जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश या मनाली से लाई गई ड्रग्स की बिक्री ज्यादा होती थी