कोरोना की रफ्तार बेकाबू, उद्धव सरकार की बढ़ी टेंशन
मुंबई : कोरोना महामारी को लेकर अब जहां पूरे देश भर से राहत भरी खबरें आ रही हैं, वहीं अब महाराष्ट्र के हालात फिर से बेकाबू होने लगे हैं। कोरोना वायरस के मामलों को लेकर पहले मुंबई, फिर पुणे में मामले तेजी से बढ़े और अब विदर्भ की स्थितियां खराब हो रही हैं।
यहां पर यवतमाल, अकोला, अमरावती और वर्धा जिलों में कोरोना मामलों के आंकड़े देखें तो डराने लगे हैं। राज्य के विशेषज्ञों का मानना है कि सितंबर से पुणे और मुंबई टॉप पर था तो अब फरवरी से विदर्भ भी कोरोना वायरस के मामलों को लेकर इसी लिस्ट में शामिल हो गया है।
आंकड़े देखें तो पता चलता है कि रविवार को यवतमाल को आए पॉजिटिव केस 41.4% थे, जो 15 सितंबर की तुलना में दोगुना है। अमरावती में कोरोना पॉजिटिव मामलों की दर 38% हो गई है और वर्धा में यह 24% है। वर्धा में सितंबर से यह दर मात्र 8.5% थी, जो अब के मामलों की तुलना में तीन गुना अधिक हैं। यहां तक कि अकोला में 29% ज्यादा दर देखी जा रही है।