Latest News

मुंबई : ठाणे के विकास में घोड़बंदर रोड का महत्वपूर्ण स्थान है। ठाणे, नई मुंबई तथा मुंबई से गुजरात की तरफ जानेवाले हजारों वाहन प्रतिदिन इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। घोड़बंदर रोड पर निर्माणाधीन उड़ान पुल तथा मेट्रो की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो गई है। इससे निपटने के लिए मनपा शहर विकास विभाग ने एक वर्ष पूर्व पास किए गए उस प्रस्ताव पर अमल करना शुरू कर दिया है, जिसमें दोस्ती एम्पीरिया जंक्शन से लेकर मानपाढ़ा जंक्शन तक सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाने का उल्लेख किया गया है।

दोस्ती एम्पीरिया जंक्शन के पास निर्माणाधीन उड़ान पुल तथा मेट्रो की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही है। वाहनों के लिए सड़क की चौड़ाई कम पड़ रही है। वर्ष २०१९ में दोस्ती एम्पीरिया से लेकर मानपाढ़ा जंक्शन तक सर्विस रोड को ९ मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव पास किया गया था। कोरोना तथा लॉकडाउन की वजह से उस प्रस्ताव पर अमल नहीं हो पाया था। जाम के झाम से जल्द-से-जल्द मुक्ति पाने के लिए विभाग ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया है, जिसमें सर्विस रोड को ९ मीटर तक करने में आड़े आनेवाले आरक्षण में बदलाव करने की बात कही गई है। आरक्षण के बदलाव पर नागरिकों से अपने विचार विभाग के साथ साझा करने की अपील की गई है।

सबसे ज्यादा वाहनों का आवागमन घोड़बंदर रोड से होता है। इसकी वजह से शहर में प्रदूषण बढ़ रहा है। घोड़बंदर मार्ग पर वाहनों का भार कम करने के लिए एक पर्याय के रूप में मनपा ने खारीगांव-गायमुख कोस्टल रोड का डीपीआर तैयार कर एमएमआरडीए के पास भेज दिया है। यह कोस्टल रोड १३ किमी लंबा है। इसमें ५ किमी एलिवेटेड तथा ४५० मीटर भूमिगत मार्ग है। इन सबका निर्माण पूरा हो जाने के बाद इस क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को ट्रैफिक जाम से होनेवाले प्रदूषण से तो मुक्ति मिलेगी ही इस रोड से यात्रा करनेवाले वाहन चालकों की यात्रा भी काफी सुगम हो जाएगी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement