पिंपरी केदारेश्वर मंदिर की दानपेटी चोरी करने वाले दो चोर अरेस्ट
ठाणे : ठाणे के शील डायघर पुलिस ने पिंपरी केदारेश्वर मंदिर की दानपेटी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से नगदी और शेंधमारी के लिए इस्तेमाल सामानों को बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार, चार फरवरी की रात पिंपरीगांव में स्थित केदारेश्वर मंदिर की कड़ी-कुंडी तोड़कर अज्ञात चोरों ने पहले मंदिर में प्रवेश किया। इसके बाद मंदिर में रखी दानपेटी की चोरी कर चंपत हो गए थे। बताया गया था कि मंदिर की दानपेटी में 40-45 हजार रुपए की नगदी थी। वारदात के बाद डायघर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी थी। सीसीटीवी से मिला सुरागइसी बीच थाने के जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीप सरफरे के नेतृत्व में तलोजा और खारघर परिसर में लगी करीब 30 सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। इसी बीच सीसीटीवी में आरोपियों के बारे में पुलिस के हाथ सुराग लगा और छापा मारकर खारघर के कोपर निवासी शरीफ शफिकूल शेख (25) और मोहक्वमद हुसेन यासिन मुल्ला (28) को गिरफ्तार कर लिया। नगदी भी बरामदआरोपियों के पास से पुलिस ने दानपेटी के साथ उसमें मौजूद 46 हजार 670 नगदी भी बरामद कर लिया। इतना ही नहीं दोनों के पास से सेंधमारी में इस्तेमाल होने वाले सामानों को भी बरामद किया गया। आरोपियों को आठ फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।