Latest News

भिवंडी : यवतमाल में चार हत्या कर फरार हत्यारा वीरेंद्र कोल्हे को भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने कल्याण से गिरफ्तार किया है। आरोपी वीरेंद्र हत्या के मामले में जमानत मिलने के बाद फरार होकर कल्याण में नाम बदलकर एक सर्विस सेंटर कर काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति यवतमाल में हत्या कर फरार होने के बाद कल्याण में नाम बदल कर रह रहा है। उक्त सूचना के बाद क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र जाधव ,पीएसआई शरद बरकडे,एएसआई रामसिंग चव्हाण, अरुण पाटील,सुधाकर चौधरी,साविर शेख,वसंत गवारे,भावेश घरत की टीम ने कल्याण के चक्की नाका इलाके में स्थित लोकग्राम के एक सर्विस सेंटर पर छापामार कर बाइक धो रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर भिवंडी लाए। आरोपी ने अपना अपराध कबूल कियाक्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम विरेंद्र कोल्हे (31)बताया। आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी के साथ वर्ष 2019 में यवतमाल में हत्या की थी। इतना ही नहीं पूछताछ करने पर पुलिस को आरोपी ने बताया कि इसके अलावा उसने वर्ष 2014, 2015 और 2018 में भी हत्या की है। फिलहाल वह जमानत मिलने के बाद से फरार है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement