Latest News

मुंबई : ड्रग माफिया आरिफ भुजवाला की नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पिछले एक सप्ताह से तलाश कर रही थी, वह अंतत: गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे महाराष्ट्र पुलिस के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में NCB ने रायगढ़ से पकड़ा है। पिछले सप्ताह जब नवी मुंबई से अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला के रिश्तेदार चिंकू पठान को अरेस्ट किया गय था, तो उससे पूछताछ में आरिफ का नाम आया था। इसके बाद NCB की टीम ने आरिफ के डोंगरी स्थित ठिकानों पर रेड डाली थी। वहां से दो रिवॉल्वर और 2 करोड़ 18 लाख रुपये नकदी के अलावा करीब 12 किलो ड्रग्स जब्त की गई था। लेकिन आरिफ जांच एजेंसी के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था, क्योंकि उसने अपने ड्रग अड्डे को दर्जनों सीसीटीवी कैमरों से कवर कर रखा था। आरिफ भुजवाला के खिलाफ देश भर के सभी एयरपोर्ट्स पर लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया था कि कहीं वह विदेश न भाग जाए, लेकिन अंतत: वह महाराष्ट्र में ही पकड़ा गया। 

NCB ने पिछले सप्ताह उसके ठिकानों पर छापा मारा था, तो वहां एक डायरी भी मिली थी। इसमें वह अतीत में कहां-कहां जाता रहा, इसकी काफी डिटेल लिखी हुई थी। यही नहीं, डायरी में लिखे हिसाब से यह भी पता चला कि वह ड्रग्स के कारोबार से मुंबई में रोज करीब एक करोड़ रुपये का बिजनेस कर लेता था। आरिफ ने अपनी इस अवैध कमाई से कई महंगी गाड़ियां खरीदीं। इनमें ऑडी, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू , पेजारो, टोयोटा शामिल हैं। जांच एजेंसी ने RTO से इस ड्रग माफिया की सभी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने को कहा है। NCB को आरिफ भुजवाला के चार फ्लैट, दो दुकानें व 33 एकड़ कृषि जमीन के बारे में भी ऐविडेंस मिले हैं। जांच में यह बात भी सामने आई है कि यह ड्रग माफिया हर दो दिन में मोबाइल के अपने सिम कार्ड बदल देता था।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement