पानी का बकाया बिल वसूलने के लिए बीएमसी ने मुंबईकरों को आसान दिया ऑफर
मुंबई : पानी का बकाया बिल वसूलने के लिए बीएमसी ने मुंबईकरों को आसान ऑफर दिया है। अब मुंबईकर किस्तों में पानी का बिल चुका सकेंगे। इसके बावजूद उन्हें अभय योजना का लाभ मिलेगा। उस पर अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लगाया जाएगा। बीएमसी ने पानी बिल भरने में सहूलियत के लिए अभय योजना को मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है। बीएमसी का कहना है कि संकट के कारण छोटे उद्योगों और नौकरीपेशा लोगों पर बुरा असर पड़ा है। लोगों को एक साथ बकाया बिल भरने में परेशानी हो रही है, जिसका असर है कि पिछले वर्ष 15 फरवरी से 30 नवंबर के बीच 193.42 करोड़ रुपये की वसूली हुई। यह रकम कुल बकाए का 6.86 प्रतिशत है। मुंबईकरों पर बीएमसी का पानी बिल बकाया 2819.44 करोड़ रुपये है। बीएमसी का कहना है कि महाराष्ट्र शासन, म्हाडा, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, केंद्र सरकार और झोपड़पट्टी परिसर में रहने वाले एकसाथ बकाया बिल भरने में असमर्थ हैं, जिससे बिल वसूली में अड़चन आ रही है। इसीलिए अभय योजना के तहत बिल भरने की शर्तों में छूट दी गई है। पानी का बिल समय पर न भरने वालों से बीएमसी फाइन के रूप में बिल पर 2 प्रतिशत टैक्स वसूलती थी। इससे आम लोगों को काफी परेशानी होती थी। पब्लिक को पानी के बिल के अतिरिक्त भार से राहत देने के लिए बीएमसी ने फरवरी 2020 से अभय योजना की शुरुआत की, जिसका काफी बेहतर प्रतिसाद मिला। इसके बावजूद पिछले साल कोरोना संकट के कारण उम्मीद के मुताबिक बिल की वसूली नहीं हो सकी।