कल्याण : ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों का कटेगा चालान, 26 जनवरी से शुरू होंगे सिग्नल
कल्याण : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में प्रमुख चौकों पर नए लगाए गए सिग्नल 26 जनवरी से काम करना शुरू कर देंगे। ऐसी जानकारी मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गयी है। कल्याण डोंबिवली मनपा द्वारा स्मार्ट एंड सेफ सिटी एलिमेंट प्रकल्प के तहत यह सिग्नल शुरू किए जाएंगे। 26 जनवरी से प्रमुख चौकों पर सिग्नल तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी और ऐसे लोगों को जुर्माना भरना पड़ेगा। 26 जनवरी से आधारवाड़ी जंक्सन, खड़कपाड़ा चौक, संदीप होटल जंक्सन, प्रेम ऑटो, चक्की नाका, सुभाष चौक, विट्ठलवाड़ी तालाब तथा काटेमानेवली इन 8 प्रमुख चौकों पर सिग्नल की शुरुवात होगी। सिग्नल शुरू होने पर यदि कोई वाहन चालक सिग्नल तोड़ता है, तो स्वचालित कैमरों द्वारा उनके नंबर प्लेट का फोटो आ जाएगा और वाहन मालिक को ई चालान भेजा जाएगा। सिग्नल शुरू होने पर शहर में भीड़भाड़ वाली जगहों पर ट्रैफिक की समस्या से समाधान मिलेगा। मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने यह आह्वान किया है कि नागरिक ट्रैफिक के नियमों का पालन करें और जुर्माने से बचें।