Latest News

उल्हासनगर : अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों व विट्ठलवाड़ी पुलिस द्वारा उल्हासनगर चार के एक मकान पर छापा मारकर लाखों रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया है। अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने दुकान मालिक के खिलाफ संबंधित पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा गुटखा पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद उल्हासनगर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की किराना की दुकानों एवं पान की दुकानों में धड़ल्ले से गुटखा की विक्री की जा रही है। जिसकी सूचना मिलने पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने उल्हासनगर कैम्प चार सेक्शन २६ गुरुसंगत दरबार के पास एक मकान पर 15 जनवरी की दोपहर छापा मारकर मकान से सुगंधित तंबाकू, पान मसाला एवं गुटखा बरामद किया, जिसकी किमत 11 लाख रुपये बतायी जा रही है। अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के सुरक्षा अधिकारियों ने मकान मालिक नवीन दुसेजा के खिलाफ मामला दर्ज किया है वहीं गुटखा मालिक के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उस पर पुलिस प्रशासन कब कार्रवाई करता है उस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा- 188, 272, 273, 328 एवं 224 के तहत दर्ज कराया है। मामले की जांच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सचिन सालवे कर रहे हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement