वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत सड़क हादसे में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सदानन्द फौजदार (30) अपनी मोटरसाइकिल से मुम्बई-अहमदाबाद महामार्ग से भाईंदर की तरफ जा रहा था। उसकी मोटरसाइकिल जैसे ही सातीवली क्षेत्र के चिंचोटी उड़ान पुल के करीब पहुँची उसी समय तेज गति अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक सदानन्द गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए मुंबई के केईएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन को उक्त मामले की सूचना दी। मौके पर पहुँचकर भोईवाडा पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । सम्बंधित मामले की सूचना भोईवाड़ा पुलिस ने जीरो नम्बर के माध्यम से वालीव पुलिस स्टेशन में दी । जिसके बाद गुरुवार को वसई पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।