परीक्षा के नतीजे घोषित, लेकिन नहीं मिली मार्कशीट
मुंबई : कोरोना वायरस के चलते कॉलेज बंद हैं। इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले वर्ष जो परीक्षाएं हुई थीं, उनके रिजल्ट मुंबई यूनिवर्सिटी ने घोषित कर दिए हैं, लेकिन विद्यार्थियों के हाथ में अब तक मार्कशीट नहीं आई है।
स्टूडेंट्स लॉ काउंसिल के अध्यक्ष सचिन पवार ने कहा कि कोरोना के चलते यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक काम ठप है। जनवरी 2020 में जो परीक्षाएं हुई थीं, उनके नतीजे घोषित होने पर कुछ पाठ्यक्रमों में तकनीकी खामियां सामने आई थीं। इसके चलते अब तक विद्यार्थियों को मार्कशीट नहीं मिली।
इसके बाद लॉकडाउन में प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित नहीं होने से सरकार ने उन्हें औसत अंक देने का निर्णय लिया था, लेकिन यूनिवर्सिटी ने अब तक नतीजे घोषित नहीं किए हैं।
कई विद्यार्थी बार-बार शिकायत कर रहे हैं, इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को इन तकनीकी दिक़्कतों से अवगत कराया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों के मन में रिजल्ट को लेकर कोई दुविधा न रहे।
उन्होंने कहा, 'मार्कशीट देने को लेकर राज्य सरकार को सभी यूनिवर्सिटी को स्पष्ट निर्देश देना चाहिए।