पैरोल से 10 दिन पहले छूटा, 3 साल की बच्ची से रेप के बाद कर दिया मर्डर
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की पुलिस ने तीन साल की बच्ची के रेप और मर्डर के आरोप में 35 साल के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी हाल में जेल से पैरोल पर छूट कर आया था. रायगढ़ के पेन क्षेत्र में आदिवासी पाडा बडगांव इलाके में बुधवार तड़के ये वारदात हुई. बच्ची उस वक्त झुग्गी में सोई हुई थी. झुग्गी का कोई दरवाजा नहीं था. आरोपी की पहचान आदेश पाटिल के तौर पर हुई है जो 10 दिन पहले ही पैरोल पर छूटा था. आदेश पाटिल पर पहले से ही रेप, चोरी, हमला करने के आरोप हैं. रायगढ़ पुलिस की ओर से उसे एक बार तड़ीपार भी किया जा चुका है.
पुलिस के मुताबिक, बच्ची को सोते हुए ही आरोपी उठा कर एक स्कूल के पीछे घने पेड़ों वाले इलाके में ले गया. बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी गई. बच्ची की लाश को जब वो झुग्गी के पास छोड़ने गया तो बच्ची की दादी ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया. लेकिन आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा.
पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटे बाद पाटिल को पेन इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया. पाटिल पर रेप, मर्डर और पाक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेन्सेस) एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इस वारदात के बाद से पूरे शहर के लोगों में रोष है. स्थानीय नेताओं ने पाटिल को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.
रायगढ़ की सामाजिक कार्यकर्ता वैशाली पाटिल ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री के सामने ये मुद्दा उठाया और पाटिल के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की है. साथ ही आरोपी को निर्भया केस की तरह सख्त सजा दिए जाने की मांग की है. वैशाली पाटिल ने ध्यान दिलाया कि रायगढ़ टूरिस्ट प्लेस है और बड़ी संख्या में हर वीकेंड पर मुंबई-पुणे से यहां लोग घूमने आते हैं. वैशाली पाटिल के मुताबिक बाहर से आने वाले लोग यहां बड़ी मात्रा में ड्रग्स भी लाते हैं, इस ओर शासन-प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. वारदात पर नाराजगी जताने के लिए स्थानीय नेताओं ने गुरुवार को पेन में बंद रखने का एलान किया है.