उत्तर प्रदेश : 17 आईएएस अधिकारियों का तबादला, हाथरस के डीएम भी हटाए गए
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. हाथरस कांड के बाद सवालों के घेरे में आए डीएम प्रवीण कुमार सहित 11 आईएएस अफसरों को तबादला हुआ है. प्रवीण कुमार को अब मिर्जापुर का डीएम बनाया गया है.
बता दें कि हाथरस में दलित युवती से रेप और हत्या की घटना के बाद रात में अंतिम संस्कार कराए जाने पर वहां के डीएम प्रवीण कुमार की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे. हाई कोर्ट ने भी डीएम को न हटाने पर सरकार से सवाल किया था.
हाथरस के अलावा चंदौली जिले के डीएम नवनीत सिंह चहल को मथुरा का डीएम बनाया गया है. वहीं चंदौली में फतेहपुर के डीएम संजीव सिंह को भेजा गया है. सोनभद्र के जिलाधिकारी एस राजलिंगम को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है. औरैया के डीएम अभिषेक सिंह सोनभद्र के डीएम बनाकर भेजे गए हैं.
नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्रुति को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है. वहीं बलरामपुर के डीएम कृष्णा करूणेश को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है. गोंडा के डीएम नितिन बंसल को प्रतापगढ़ का डीएम बनाया गया है.