Latest News

भिवंडी : भिवंडी-कल्याण रोड स्थित पावर हाउस की दीवार से सटकर निर्मित किये गये सार्वजनिक शौचालय में अचानक आग लग गई. भीषण आग की चपेट में आकर संपूर्ण शौचालय जलकर राख हो गया. शौचालय में भीषण आग लगी देखकर पावर हाउस कर्मी एवं राहगीर सुरक्षा हेतु चिंतित हो गए. आग बुझने के उपरांत लोगों ने राहत की सांस ली. घटना के दौरान शौचालय में किसी व्यक्ति के न होने से अनहोनी टल गई.
मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी-कल्याण मार्ग स्थित एमएसईबी पावर हाउस की दीवार से लगा हुआ सार्वजनिक शौचालय मनपा ने निर्माण किया गया था, जिसका इस्तेमाल 20-25 वर्षों से स्थानीय लोग कर रहे थे. घटना के अनुसार सुबह करीब 9 बजे के दौरान शौचालय के अंदर से शार्ट सर्किट होने से आग की लपटें उठीं  और देखते ही देखते समूचा शौचालय राख में तब्दील हो गया. शौचालय में किसी व्यक्ति के नहीं होने से भारी अनहोनी टल गई.  चना मिलते ही मौके पर पहुंची  एक दमकल गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद बुलाए जाने में सफलता हासिल की. आग बुझने के उपरांत लोगों ने राहत की सांस ली.


Social Media Presence