वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में टेंपो की टक्कर से व्यापारी की मौत, टेंपो का ड्राइवर गिरफ्तार
नवी मुंबई : वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में थोक में कारोबार करने वाले एक व्यापारी को मंडी के परिसर में टेंपो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए वाशी स्थित मनपा अस्पताल में ले जाया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने इस व्यापारी को मृत घोषित किया. इस मामले में एपीएमसी पुलिस ने टेंपो के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
एपीएमसी पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार टेंपो की टक्कर से दिलीप जाधव (55) नामक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हुआ था. शनिवार को जाधव जब मंडी की भितरी सड़क से गुजर रहे थे. उसी समय टेंपो क्रमांक-एमएच-03 सीपी-7271 ने जाधव को अपनी चपेट में लिया. इस हादसे में गंभीर रुप से घायल जाधव ने उपचार शुरू होने के पहले ही दम तोड़ दिया. इस मामले में टेंपो के ड्राइवर अमन को गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.