मुंबई : 25 जिलों में शुरू हुए स्कूल, अटेंडेंस मात्र 5 प्रतिशत
मुंबई : राज्य में मार्च से ही बंद पड़े स्कूल आज से शुरू हो गए हैं. हालांकि महाराष्ट्र में 25 जिलों में स्थानीय प्रशासन की मंजूरी के बाद ही स्कूलों को शुरू किया गया है, लेकिन पहले दिन विद्यार्थियों का अटेंडेंस मात्र 5 प्रतिशत दर्ज किया गया है. शिक्षकों की माने तो कोरोना का भय अभिभावकों को सता रहा है जिसके चलते विद्यार्थियों की संख्या काफी कम दर्ज की गई है.
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने 23 नवंबर से ही राज्य में 9वीं से 12वीं कक्षा की क्लास शुरू करने की घोषणा की थी. हालांकि मुंबई, ठाणे, पालघर, नाशिक सहित कुल 10 जिलों ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया. शिक्षा विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 9वीं से 12वीं के कुल 25866 शैक्षणिक संस्थानों में से केवल 9127 शैक्षणिक संस्थान खुले हैं, जबकि 5927456 विद्यार्थियों में से मात्र 299193 विद्यार्थी ही पहले दिन स्कूल और कॉलेजों में उपस्थित थे. आंकड़े साफ बता रहे हैं कि मात्र 5 प्रतिशत विद्यार्थी ही स्कूल और कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचे.
द स्टेट कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) के डिप्टी निदेशक ने विकास गराड ने बताया कि आज 25 जिलों में कोरोना को लेकर जारी किए एसओपी का पालन करते हुए स्कूल शुरू किए गए. हालांकि विद्यार्थियों की संख्या उतनी नहीं थी, लेकिन कोरोना का प्रभाव कम हुआ तो संख्या आगे बढ़ सकती है.
राज्य के कुल 275470 शिक्षकों में 1353 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि कुल 141720 गैर-शिक्षक कर्मचारियों में से 290 में कोरोना की पुष्टि हुई है. मुंबई में 19442 शिक्षकों में से 7715 की जांच हुई और 21 शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि पालघर में कुल 10499 शिक्षकों में से 438 की जांच हुई जिसमें से 24 शिक्षक वायरस से संक्रमित पाए गए है.