Latest News

मुंबई : मुंबई पुलिस गांव चुट्टी का बास में दबिश देकर करोड़ों की ठगी के आरोपी को पकड़ कर ले गई। जानकारी के अनुसार मुंबई के घाटकोपर थाने के सब इंस्पेक्टर मैत्रानंद खण्डारे के नेतृत्व में मुंबई पुलिस का एक दल सीकरी थाने पहुंचा व स्थानीय पुलिस के साथ चुटट्टी के बास में दबिश दी। यहां से सलीम पुत्र अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ मुंबई ले गयी। आरोपी अंतरराज्यीय ठग है और इसने ओएल एक्स जैसी कई सोशल साइट्स पर फर्जी विज्ञापन डालकर अनेक लोगो से करोड़ों की ठगी की है। इसी तरह का एक मामला घाटकोपर थाने में दर्ज है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement